Ind vs Eng 2021: England Star player ruled out from Lord's test, India could win | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-11 371

There was no good news for India ahead of the Lord's Test in which India's fast bowler Shardul Thakur was ruled out of the second Test due to an injury. So now the same bad news for England before the Lord's Test. Their star and experienced bowler Stuart Broad has also been ruled out of the second Test due to injury. Broad is the third player to be injured in this series for England after Ollie Pop and Joffrey Archer.Ben Stokes is also not part of the team due to mental stress, so the team may face difficulties in winning the Lord's Test.

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आयी जिसमे भारत के तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर चोटिल चुने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। तो अब वही इंग्लैंड के लिए भी लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक बुरी खबर। उनके स्टार और अनुभवी गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड भी चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए है। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड इस सीरीज़ में ओली पॉप और जोफ्रे आर्चर के बाद चोटिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी है। बेन स्टोक्स भी मानसिक तनाव के चलते टीम का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में टीम को लॉर्ड्स टेस्ट जितने में मुश्किलें आ सकती है।

#IndvsEng2021 #LordsTest #StuartBroad